Pages

एकेटीयू में निकली तिरंगा यात्रा, कुलपति ने किया श्रमदान

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

लखनऊ। स्वतत्रंता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में गुरूवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में झंडारोहण के बाद एसेंबली हुई। इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गयी। परिसर में साफ-सफाई के साथ ही पौधरोपण किया गया। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर में झंडारोहण किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान और झंडागीत का गायन हुआ। इसी क्रम में असेंबली का आयोजन किया गया।

इस दौरान कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने कहाकि आजादी को पाने के लिए हमारे पूर्वजों ने जो कुर्बानी दी है उसे याद करते हुए हमें समाज और देश के लिए अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर देश के लिए अपना योगदान देना होगा। इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। हाथों में तिरंगा लिये जयघोष करते हुए यह यात्रा मुख्य भवन से शुरू होकर वहीं पर समाप्त हुई। 

इस अवसर पर परिसर में पौधरोपण भी किया गया। साथ ही श्रमदान के तहत कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारियों ने परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। इस दौरान कुलसचिव सचिन सिंह, सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रो. एमके दत्ता, उप कुलसचिव डॉ. आरके सिंह सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ