Pages

बाल निकुंज : अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर दिया ये संदेश

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग में यूनिवर्सल पीस फेडरेशन ऑफ इंडिया और बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस के तत्वावधान में विश्वशांति के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समाज में अति विशिष्ट कार्य करने वाली लखनऊ कमिश्नरेट की महिला आरक्षी सरिता शुक्ला को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विश्व शिक्षा शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सरिता शुक्ला पुलिस ड्यूटी के उपरांत समाज के गरीब एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के बच्चों को अपने स्वयं के संसाधन जुटाकर शिक्षित कर रहीं हैं। इनका यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।

बाल निकुंज के कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा को एम्बेसडर फॉर पीस से सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद यूनिवर्सल पीस फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी कृष्णा अधिकारी ने कहाकि आज इस समाज अपितु संपूर्ण विश्व में शांति स्थापित करने के लिए काम करने की आवश्यकता है। इसके लिए हम बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ संस्कार समाहित कर काम कर सकते हैं।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने कहाकि यदि हमारे अंदर संस्कार शिक्षा परोपकार शांति की भावना नहीं है तो हम इस भूभाग पर चलते फिरते मृग के समान हैं। हमें दूसरों के लिए अच्छा सोचने और करने की आदत के साथ शांति के मार्ग पर चलकर सफलता के शीर्ष पर पहुंचने के लिए अग्रसर होना चाहिए। कार्यक्रम में यूनिवर्सल पीस फेडरेशन ऑफ इंडिया के यूपी उत्तराखंड कोऑर्डिनेटर भरत सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी के अलावा डा. प्रवीण सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक व स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ