Pages

व्यापारियों की इस मांग को जल्द पूरा करेगी योगी सरकार, कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री सहमत घोषित होगा व्यापारी दिवस - सुरेश खन्ना 

ऑनलाइन कंपनियों पर लगाया जाये अतिरिक्त टैक्स - संदीप बंसल
लखनऊ। देश में जिस तरह शिक्षक दिवस, बाल दिवस, मजदूर दिवस सहित विभिन्न दिवस मनाएं जाते हैं उसी तरह व्यापारियों के लिए भी “व्यापारी दिवस” घोषित किया जाए और उसको सरकारी स्तर पर मान्यता दी जाए। व्यापारियों की इस मांग को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयासरत है और अति शीघ्र इस पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहीं। शनिवार को वह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संगठन के 29वें स्थापना दिवस पर सहकारिता भवन प्रेक्षागृह में आयोजित “3 सितंबर व्यापारी दिवस” में व्यापारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल और उनके तमाम सहयोगियों को व्यापारी दिवस की सोच के लिए बधाई दी। उन्होंने पूरे प्रदेश के व्यापारियों को भी इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए व्यापारियों की समस्त समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहाकि अर्थव्यवस्था का केंद्र बिंदु सिर्फ और सिर्फ उद्यमी व्यापारी है, उसके बिना कोई भी राज्य या केंद्र सरकार नहीं चल सकती है। इसलिए व्यापारी दिवस जैसा अवसर बहुत महत्वपूर्ण है और इस संदर्भ में उन्होंने अपना एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा है। उन्होंने जीएसटी से संबंधित विषयों के बीच तत्काल यथासंभव निस्तारण की बात कही और इस संदर्भ में आयुक्त स्तर पर एक बैठक भी आयोजित किए जाने का भरोसा दिया।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों और देश के 9 राज्यों में व्यापारी दिवस आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 29 व्यापारियों एवं विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया गया। रायबरेली में लगभग 90 विभूतियों को सम्मानित किया गया। उसी प्रकार सहारनपुर, बलिया, प्रयागराज, काशी, गोरखपुर, बरेली, सीतापुर, हरदोई, बदायूं, हाथरस, शाहजहांपुर, पीलीभीत, कानपुर, कन्नौज, इटावा, अंबेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, औरैया, जालौन सहित सभी जिलों में भव्यता के साथ व्यापारी दिवस आयोजित किया गया। संदीप बंसल ने कहाकि ऑनलाइन कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जाये जिससे खुदरा व्यापार उसका मुकबला कर सके। उन्होंने कहाकि व्यापारी दिवस का उद्देश्य उद्योग और व्यापार को बढ़ाना व्यापारी के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर करना यही है।

सहकारिता भवन मे आयोजित “व्यापारी दिवस” कार्यक्रम में काफी संख्या में व्यापारी अत्यंत उत्साह के साथ ढोल नगाड़े संग नाचते गाते पहुंचे। जहां पर सभी का चंदन टीका लगाकर और टोपी पहना कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद महापौरती संयुक्ता भाटिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संगठन के मुख्य संयोजक दिल्ली से सुधीर बंसल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, आकाश गौतम, उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजीव बंसल, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, महिला इकाई की अध्यक्ष अनिता जयसवाल, उपाध्यक्ष नवीन भसीन, लखनऊ जिला प्रभारी संजय गुप्ता, युवा प्रभारी अश्वन वर्मा, सुनील गुप्ता सहित अन्य व्यापारी नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। व्यापारी दिवस कार्यक्रम का सफल संचालन जावेद बेग ने किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
व्यापारी दिवस 3 सितंबर को लखनऊ के 29 विशिष्ट विभूतियों को व्यापारी भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें लखनऊ के प्रमुख उद्यमी राजेश निगम, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अवधेश अग्रवाल, प्रमुख लोहा व्यवसाई अंकुर अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, ईट भट्टा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राजन रस्तोगी (सर्राफा व्यापारी), अजय अग्रवाल (सेनेट्री), राजेश जायसवाल (समाज सेवी), राम मोहन अग्रवाल (पूर्व पार्षद), अनिल अग्रवाल (शिक्षाविद), राकेश खन्ना, राजू अनेजा (ट्रांसपोर्ट), जगदीश अग्रहरी, निकिता जैन (योगाचार्य), सुरेश गुप्ता (रिटायर्ड अधिकारी), शशि बंसल, शशि शुक्ला (लेखिका), रागिनी, पूजा जायसवाल, फरहा नाज, अश्वन गर्ग, किशोर चतुर्वेदी (भजन गायक), शम्भू जी (व्यापारी), रामजी (लेखक), राजेश राज गुप्ता (समाजसेवी), शम्भू शरण वर्मा (पत्रकार), स्वाति रिजवी (गायिका), सुरेद्र कुमार अग्रवाल, सय्यद शमसुर रहमान, कन्हैयालाल अग्रवाल शामिल है।

इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, आकाश गौतम, जावेद बेग, राजीव बंसल, संजय सोनकर, अश्वन वर्मा, शिव अग्रवाल, अनिता जयसवाल, नवीन भसीन, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुरेद्र मोदी, ललित सक्सेना, पतंजलि सिंह, मलखान सिंह, सनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी, कमल गुलाटी, वेदरतन श्रीवास्तव, वकील अहमद, अनिल उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार, अचल अग्रवाल, अमरनाथ चौधरी, विक्की लखमनी, रमेश सिंह, आदर्श अग्रवाल, अनिश अग्रवाल, विमल गर्ग, कमल गुलाटी, आमिर, अम्बरीश, अनुराधा जायसवाल, प्रभात गर्ग, हरीश मलानी, निसार हुसैन, रमेश शुक्ला, पिन्टू वर्मा, मो. राईस, प्रबोध जैन, महेश रठौर, राम स्वरूप, छोटे लाल, अवधेश सोनकर, महेंद्र कुमार, राकेश मिश्रा, कजरा निगम, सुनीता आर्या, राजीव कक्कड़, निशीथ श्रीवास्तव सहित  काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ