Pages

बाल निकुंज : वार्षिकोत्सव में 173 टाॅप-10 मेधावियों को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद शाखा के शिवसहाय जी सभागार में शुक्रवार को प्ले ग्रुप से कक्षा-9 एवं कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम के टाॅप-10 के कुल 173 मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कालेज प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, एमडी एचएन जायसवाल एवं प्रिंसिपल डाॅ. अनूप कुमारी शुक्ला ने सभी मेधावियों को चंदन टीका के साथ पुष्प वर्षा करते हुए शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता एवं अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी 18 कक्षाध्यापकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रबंधिका ने सम्मानित किया। 

इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एमडी एचएन जायसवाल ने बच्चों की मेधावी क्षमता को बनाये रखते हुए सतर्क रहने पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहाकि टाइम मैनेजमेण्ट, अच्छे संस्कार, अच्छी आदतें और मोबाइल से दूरी विकास करने में सहायक सिद्ध होते हैं। सभी कार्य निश्चित समय से करना, अच्छी आदतों को मजबूती के साथ विकसित करना सतत् पालन उनकी सफलता के सिद्ध कारक होते हैं।

वार्षिक परीक्षा में कक्षावार प्रथम स्थान पाने वाले मेधावियों में प्ले ग्रुप से कार्तिक (90.48 प्रतिशत), नर्सरी से अंशुल मौर्या (97.73 प्रतिशत), केजी-1 से सौम्या सिंह (98.29 प्रतिशत), केजी-2 से अंश सिंह (98.78 प्रतिशत), कक्षा 1ए से अनुष्का सिंह (95.36 प्रतिशत), कक्षा 1बी से आराधना राजपूत (96.91 प्रतिशत), कक्षा-2 से वर्षा गौतम (95.45 प्रतिशत), कक्षा-3 से दर्पण पाण्डेय (94.13 प्रतिशत), कक्षा-4 से परमानन्द (93.55 प्रतिशत), कक्षा-5 से रिद्धि मिश्रा (91 प्रतिशत), कक्षा-6 से अपर्णा अवस्थी (92.1 प्रतिशत), कक्षा-7 से जान्हवी वर्मा (94.43 प्रतिशत), कक्षा-8 से देवांश वर्मा (91.80 प्रतिशत), कक्षा-9ए से विभा पाल (96.17 प्रतिशत), कक्षा-11ए से कीर्ति सिंह (87.96 प्रतिशत), कक्षा-11 बी कॉमर्स से माही मौर्या (86.42 प्रतिशत), कक्षा-11 आर्ट से ऐनी फातिमा (78.87 प्रतिशत) शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ