Pages

राजेश्वरी व अखिलेश सहित पार्षदी के लिए 15 ने किया नामांकन

लखनऊ। नामांकन प्रक्रिया के लिए मात्र 3 दिन ही बचे है। कांग्रेस ने 15 वार्डों और बसपा ने 30 वार्डों में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। लेकिन अभी तक भाजपा, सपा ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। ऐसे में पार्षदी के दावेदार नामांकन पत्र तो खरीद रहे हैं लेकिन नामांकन नहीं कर रहे हैं।पार्षद बनने के लिए अपना भाग्य अजमाने वालो में 272 लोगों ने शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को अलग-अलग वार्डों से कुल 15 लोगोें ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार को जोन एक में 3, जोन तीन में 6, जोन चार में 2, जोन सात में 3 व जोन आठ में 1 प्रत्याशी ने अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। अब तक 18 उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर चुके हैं। 

शुक्रवार को कल्याण मंडप महानगर नामांकन स्थल पर शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व पार्षद राजेश्वरी और बाबू जगजीवन राम वार्ड से पूर्व पार्षद अखिलेश सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं नामांकन प्रक्रिया जानने के लिये निवर्तमान, पूर्व पार्षदों व भाजपा पदाधिकारियों सहित कई दावेदार पहुंचे जिसमें अधिकांश भाजपा से दावेदारी कर रहे हैं। सभी ने टिकट मिलने का दावा भी किया।

खरमास खत्म, अब बढ़ेगी नामांकन की संख्या
अभी तक प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा ने न तो महापौर प्रत्याशी की घोषणा की है और न ही पार्षद प्रत्याशियों की कोई लिस्ट जारी की है। जबकि सपा ने केवल महापौर प्रत्याशी का नाम घोषित किया है। वहीं कांग्रेस, बसपा, लोकदल व आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों की ओर से धीरे-धीरे सूची जारी की जा रही है। लेकिन अभी तक किसी राजनैतिक दल के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। बताया जा रहा है कि 14 अप्रैल तक खरमास चल रहा था इसलिए कई प्रत्याशी शुभ मूर्हत का इन्तजार कर रहे हैं। ऐसे में अब तीन दिन में सूची जारी होने के साथ ही नामांकन की संख्या बढ़ेगी। हालांकि कुछ उम्मीदवार नामांकन स्थलों तक पहुंच रहे हैं। 
बिना मास्क नहीं कर सकेंगे प्रवेश
नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। यहां आने वाले लोग मास्क लगाकर ही परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। बिना मास्क वालों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ