Pages

बाल निकुंज : सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग सम्मानित हुए 250 टॉप-10 मेधावी

लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग सभागार में गुरुवार को आयोजित समारोह में कक्षा-1 से कक्षा-9 और कक्षा 11 के 25 कक्षाओं से 250 टाॅप -10 मेधावियों को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद आयुष विभाग की डाॅ. तृप्ति, कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, प्रिंसिपल भगवती भण्डारी ने सभी मेधावियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 


इस मौके पर प्रथम पूज्य श्रीगणेश वंदना के पश्चात "आयो रे शुभ दिन आयो रे...", "रघुकुल रीति सदा चली आई...", "घर मोरे परदेशिया..." जैसे गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति से छात्राओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं नाटक के माध्यम से पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की। मेधावियों में कक्षा-7 की वर्तिका श्रीवास्तव (98.16 प्रतिशत) ने ब्रांच टाॅप किया। कक्षा-7 की ही सिद्धि सिंह (97.70 प्रतिशत) द्वितीय, कक्षा-9 की एकता श्रीवास्तव (97 प्रतिशत) तृतीय, कक्षा - 8 की वर्तिका वर्मा (96.41 प्रतिशत) चतुर्थ, कक्षा - 1 की अनुष्का यादव (96 प्रतिशत) पंचम स्थान पर रहीं।

मुख्य अतिथि डाॅ. तृप्ति ने कहाकि शिक्षक, छात्र और अभिभावक एक त्रिभुज के तीनों कोणों की तरह है। तीनों के सहयोग से बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। कालेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने मेधावियों को बताया कि सबसे पहले अपना लक्ष्य निधार्रित करें और अपने लक्ष्य से कभी न भटकें, गुरूजनों का पूरा सहयोग प्राप्त कर लक्ष्य प्राप्ति तक कठिन परिश्रम करते रहें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शाखा के इंचार्ज अंजू निगम, नवल किशोर पाण्डेय, योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रीति त्रिवेदी का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ