Pages

लखनऊ से अलका महापौर प्रत्याशी, मुफ्त बिजली व शराब बंद की वकालत

लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन भाजपा, सपा व कांग्रेस समेत प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों ने अभी तक महापौर पद के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वहीं बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और कानपुर नगर निगम से महापौर प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी। सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को पार्क रोड स्थित कैंप कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि सुभासपा का जनाधार शहरी क्षेत्रों में भी बढ़ा है। निकाय चुनाव में पार्टी स्थानीय मुद्दों के साथ मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

पार्टी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद की 87 और नगर पंचायत अध्यक्ष पद की 117 सीटों पर भी प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ से अलका पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से उपेंद्र निषाद, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव और कानपुर से रमेश राजभर मेयर पद के प्रत्याशी होंगे। राजभर ने कहाकि दिल्ली-पंजाब में घरेलू बिजली मुफ्त मिल सकती है तो यूपी में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। तेलंगाना में छात्रों को हॉस्टल और शिक्षा मुफ्त दी जा रही है, ऐसा यूपी में भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आधी आबादी को लोकसभा, विधानसभा और नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाए। राजभर ने कहा कि गांधी की धरती गुजरात, जेपी की धरती बिहार में शराब बंद है तो राम-कृष्ण की धरती यूपी में भी पूर्ण शराब बंदी होनी चाहिए। उन्होंने जातीय जनगणना की मांग भी दोहराई। इस मौके पर दूसरे दलों से आए दर्जनों नेताओं ने सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ