Pages

बाल निकुंज : भाषण प्रतियोगिता में तान्या, चित्रकला में वीरेंद्र अव्वल

लखनऊ। महावीर जयंती के अवसर पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज में स्वामी जी के जीवन दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता एवं वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। बेलीगारद शाखा में आयोजित प्रतियोगिताओं में सभी शाखाओं से 110 स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी की तान्या मिश्रा (कक्षा-10) ने बताया कि महावीर स्वामी का जन्म 599 ईसा पूर्व कुण्डा ग्राम वैशाली राज परिवार में हुआ था। माता-पिता की असमायिक मृत्यु के बाद सांसारिक सुखों का त्याग कर समाज कल्याण, सत्य की खोज एवं लोगों की सुख-शांति के लिए गृहस्थ जीवन का त्याग कर दिया। उन्होंने समाज में घूम-घूमकर अहिंसा, सत्य, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य का पालन करने का उपदेश दिया और बताया कि इसी में जीवन को सुख व शांति संभव है तथा मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।

द्वितीय विजेता पलटन छावनी शाखा की पारूल रावत, तृतीय विजेता बाल निकुंज इण्टर कालेज ब्वायज विंग के आयुष श्रीवास्तव और सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित जतिन सिंह ने स्वामी जी के जीवन दर्शन पर विशेष प्रकाश डाले और दशर्क दीर्घा को उनके उपदेशों से ओत-प्रोत किया। वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में ब्वायज विंग के कक्षा-9 के वीरेन्द्र को प्रथम, प्रियांशु यादव को द्वितीय तथा बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद की सौम्या विश्वकर्मा को तृतीया, वंशिका मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार के लिए विजेता घोषित किया गया।


 नीटनेस चित्रकला प्रतियोगिता में गर्ल्स विंग से कक्षा-8 की अक्षिता को प्रथम, ब्वायज विंग से कक्षा-7 के आर्यन सिंह को द्वितीय, बेलीगारद से कक्षा-8 की दिव्यांशी दीक्षित को तृतीय और गर्ल्स विंग से कक्षा-8 की ईशा यादव को सांत्वना पुरस्कार के लिए विजेता घोषित किया गया। सभी विजेताओं को कालेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल व प्रधानाचार्यों द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी शाखाओं के प्रिंसिपल, इंचार्जेज एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ