Pages

बाल निकुंज : राज्यस्तरीय व जनपद मेरिट में स्थान हासिल करने वाले मेधावियों संग टीचर्स को किया सम्मानित

लखनऊ। यूपी बोर्ड की राज्यस्तरीय व लखनऊ की मेरिट में स्थान हासिल करने वाले बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के मेधावियों को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद आईएएस योगेश कुमार व एमडी एचएन जायसवाल ने सम्मानित किया। हाईस्कूल में लखनऊ टॉपर के साथ ही प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले बाल निकुंज इण्टर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज़ विंग के शाहान अंसारी व इण्टरमीडिएट की प्रदेश मेरिट में नौवां व जनपद मेरिट में चौथा स्थान अर्जित करने वाले अंशित पटेल को 51 हजार रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

वहीं जनपद मेरिट में स्थान करने हाईस्कूल की निशा कश्यप, दीपिका शर्मा, हार्दिक तिवारी और इण्टरमीडिएट के अमन चन्द्र गुप्ता, अक्षय कुमार यादव को 51 सौ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इन बच्चों को पढ़ाने वाले प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों सुरभि श्रीवास्तव, चित्रा शर्मा, विकास सिंह, गोपाल जी खरे, आरयू तोमर, सुनील सिंह, बीनू सिंह, शोभित शुक्ला, भरत वर्मा, उस्मान अली, उमंग सत्यम रस्तोगी, आयशा शाहिद, स्नेह किरण मिश्रा, अनिल अवस्थी, ओमकार वर्मा, मो. अबरार अहमद, प्रीति त्रिवेदी, आरती सिंह, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, योगेन्द्र प्रताप सिंह, इंचार्जेज रीना पाण्डेय, प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, कालेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा को चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



मुख्य अतिथि योगेश कुमार ने अपने व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि हमकों स्पंज की भांति बनकर हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। बच्चे आईआईटी, नीट, जेईई, सिविल सर्विसेज व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को अपनी सार्थक कठिन मेहनत से सफलता प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हमको सफलता एक दिन में प्राप्त नहीं होती है। इसके लिए हमें प्रत्येक क्षण अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शिक्षकों से जुड़कर पढ़ने हेतु लगना होगा। प्रत्येक व्यक्ति के पीछे किसी न किसी शिक्षक का योगदान हमेशा जुड़ा रहता है जो उसको सतत् सार्थक प्रयास के लिए प्रेरित करता है।  प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी बच्चों को प्रतिदिन कार्य करते हुए प्रतियोगी एवं बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सम्पादित करने की आदत जिज्ञासु प्रवृत्ति को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ