Pages

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल : मिला सम्मान तो खिल उठे मेधावियों के चेहरे

लखनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के वार्षिक परीक्षा के टाॅप-10 मेधावियों का सम्मान समारोह शनिवार शाम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सेण्ट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान के प्रोफेसर डाॅ. पंकज गोयल, एमडी एचएन जायसवाल, कालेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्ले ग्रुप से कक्षा-9 एवं कक्षा 11 के 270 टाॅप -10 मेधावियों संग 27 कक्षाध्यापकों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 


मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में "अपने माँ बाप का तू दिल न दुखा..." पर श्रिया वर्मा, आशी, अनुश्री, आदविक सहित प्राइमरी के बच्चों ने प्रस्तुति दी। वहीं अतुल्य भारत गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से छात्राओं ने अनेकता में एकता का संदेश दिया। अन्य मनमोहक प्रस्तुतियों से भी बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डा. पंकज गोयल ने कहाकि स्टूडेंट्स की सफलता में टीचर्स के साथ ही अभिभावकों की भूमिका भी अहम है। जो शिक्षा के साथ ही सामाजिक नीति का ध्यान रखते हैं उन्हें सफलता अवश्य मिलती है।


मेधावियों में कक्षा केजी2 की इशिका यादव (98.42 प्रतिशत) ने ब्रांच टाॅप कर माता-पिता का नाम रोशन किया। केजी-2ए की शिखा सिमिरा (97.55 प्रतिशत) द्वितीय कक्षा-1ए की अव्या पाण्डेय (96.20 प्रतिशत) तृतीय, केजी2 के ओम जी (96.08 प्रतिशत) चतुर्थ, कक्षा-1 की अवनी गुप्ता (95.69 प्रतिशत) पंचम स्थान पर रही। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, इंचार्ज, समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ