Pages

लखनऊ उत्तर : फैजुल्लागंज को मिली बड़ी सौगात, बनेगा नौ किमी लम्बा नाला, मिलेगी जलभराव से राहत

लखनऊ उत्तर में 47.66 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

नगर विकास मंत्री ने सैकड़ों को सौंपी आवास की चाभी

विकास कार्यों का आडिट करे जनता : एके शर्मा

लखनऊ में फिर बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार : एके शर्मा
लखनऊ। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ उत्तर की जनता को 47.66 करोड़ की सौगात दी। सोमवार को आईआईएम रोड स्थित महर्षि विद्या मन्दिर परिसर में आयोजित विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह के दौरान रीतू वर्मा, सीता, लक्ष्मी, छोटेलाल, राजेश लोधी सहित सौ से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को आवास की चाभी दी गई। फैजुल्लागंज में 45 करोड़ की लागत से 8.7 किमी नाला और 2.66 करोड़ की लागत से सड़कें व नालियां बनेंगी। इसके साथ ही पांच करोड़ की लागत से जानकीपुरम की जलनिकासी हेतु पम्प हाऊस की क्षमता वृद्धि की भी घोषणा हुई।

समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों फैजुल्लागंज की जलभराव समस्या के दौरान मैंने स्थलीय निरीक्षण किया था। मुझे बताया गया कि फैजुल्लागंज की 1.5 से 2 लाख की आबादी वर्षों से जलभराव, गंदगी, संचारी रोग व मच्छरजनित बीमारियों से त्रस्त है। इससे जूझ रही महिलाओं के दुःख को मैंने करीब से महसूस किया। विधायक डा. नीरज बोरा ने भी मुझसे कई बार अनुरोध किया था। समस्या के निदान हेतु 45 करोड़ रूपये की लागत से लगभग नौ किमी लम्बाई व चार मीटर चौड़े पाइप लाइन आरसीसी नाले के निर्माण हेतु मैंने एकमुश्त राशि जारी की है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार को जनहितैषी बताते हुए कहा कि विकास कार्यों का धन पात्रों तक शत प्रतिशत पहुँच रहा है। लखनऊ में ट्रिपल इंजन की सरकार रही है और आगे भी बनेगी। श्री शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों की निगरानी और सोशल आडिट का कार्य जनता को भी करना चाहिए। 
भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं एमएलसी मुकेश शर्मा ने सरकार द्वारा किये जा रहे नगरीय विकास के कार्यों की चर्चा की। विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि फैजुल्लागंज के लिए यह नाला लाइफलाइन का काम करेगा। यह सीवरेज एवं जलनिकासी के लिए मधुबन बिहार से हरिओम नगर, छोटी खदान, ककौली, गौरभीट, घैला रोड, हनुमंतपुरम्, दुर्गापुरी, दाउदनगर होते हुए गोमती नदी तक बनाया जायेगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक प्रस्ताव की मंजूरी के लिए सरकार का आभार जताया।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने एनयूएलएम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त 30 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। इसके साथ ही मनकामेश्वर वार्ड के पूर्व पार्षद रंजीत सिंह द्वारा गोमती नदी की सफाई अभियान के 250 रविवार पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाजसेविका बिन्दू बोरा, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, डूडा के परियोजना अधिकारी सुधीर सिंह के अलावा रुपाली गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, पृथ्वी गुप्ता, दीपक मिश्रा, सुनील मिश्रा, अनुराग मिश्रा, केके अवस्थी, अरुणेंद्र मौर्या, सौरभ तिवारी, सौरभ त्रिवेदी, कमलेश्वर सोनी, सतीश वर्मा, रामशरण सिंह, राकेश पाण्डेय, लवकुश द्विवेदी, संजय तिवारी, कुमकुम राजपूत, अमित मौर्या, अमित यादव, कैलाश यादव, ममता त्रिपाठी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ