Pages

हाईस्कूल में बाल निकुंज के शहान अंसारी बने लखनऊ टॉपर


लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के 10वीं में बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के शहान अंसारी ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ में टॉप करने के साथ ही उप्र में आठवां स्थान हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है। शाहान को हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सोशल साइंस में 97 अंक और आर्ट में 96 अंक मिले हैं। शहान अंसारी के पिता शौकत हुसैन अंसारी का 6 वर्ष पूर्व कैंसर से निधन हो गया था। मां सदरून निशा गृहणी है। शहान अंसारी आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते है। पिता के निधन के बाद बड़े भाई रियाजुल, मेराजुल, फैजान, कामरान ने शाहान की पढ़ाई में कोई बाधा नही आने दी। क्लास टीचर आयशा शाहिद ने बताया कि शाहान शांत स्वभाव का है और हमेशा मन लगाकर पढ़ाई करता है। 


वहीं इंटरमीडिएट में बाल निकुंज इंटर कालेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के अंशित पटेल ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ में चौथा स्थान प्राप्त करने के साथ ही उप्र में नौवां स्थान हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है।अंशित के पिता पुत्तीलाल सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं और मां निर्मला देवी गृहणी है। अंशित आईपीएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ