Pages

महापौर के लिए पांचवे दिन भी सन्नाटा, कल वंदना करेंगी नामांकन

अब तक 26 लोगो ने खरीदें 37 नामांकन पत्र  

लखनऊ। महापौर पद के लिए शनिवार को भी किसी ने भी नामांकन नही किया। नामांकन कक्ष में बैठे एसीएम समेत आरओ शनिवार दिन भर महापौर प्रत्याशियों की बांट जोहते रहे लेकिन निर्धारित समय दोपहर तीन बजे तक एक भी नामांकन दाखिल न होने से नामांकन प्रक्रिया का पांचवा दिन भी बिना नामांकन के बीत गया। अब नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने में मात्र दो दिन बचे है उम्मीद की जा रही है कि रविवार व सोमवार अन्तिम दिन बड़ी संख्या में लोग नामाकंन दाखिल करने पहुँचेगें। वही दूसरी ओर बसपा और समाजवादी पार्टी की ओर से अपने महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भी प्रत्याशियों ने भी अभी तक नामांकन नही किया है। शनिवार देर रात या रविवार दिन में प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा की सूची जारी होने के पश्चात अगले दो दिनों में नामांकन होंगे। अन्तिम दिन सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से भी भीड़ बढऩे को लेकर कड़े इन्तजाम किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। शनिवार को नगर निगम में पांच और लोगों ने महापौर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदे। शनिवार को नामांकन पत्र खरीदने वालों में तेलीबाग खरीका निवासी निशा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी होने का दावा कर दो सेटों में नामांकन पत्र खरीदे। इसके अतिरिक्त कंाग्रेस के नाम पर हिन्द नगर निवासी मन्जू दोहरे ने नामांकन पत्र लिया है। दरोगा खेड़ा निवासी सुनीता जयेरिश ने एक ,गोमती नगर निवासी अरुणिमा पाडेण्य ने दो सेेट व गोमती नगर निवासी कुसुम सिंह ने एक सेट निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन पत्र खरीदे हैं। बीती ग्यारह अप्रैल से शरु हुई नामांकन प्रक्रिया में पहले दिन महपौर पद के लिए तीन लोगो ने पांच, दूसरे दिन सात लोगो ने आठ , गुरुवार को आठ लोगो ने 12 और शुक्रवार को तीन लोगो ने पांच नामांकन पत्र खरीदे थे। शनिवार को पांच लोगो द्वारा सात नामांकन पत्र खरीदे गये हैं जिसके चलते शनिवार पांचवे दिन तक 26 लोगो ने अब तक कुल 37 नामांकन पत्र खरीदे हैं।


पांचवे दिन पार्षदी के लिए 33 ने किया नामांकन

110 वार्ड के पार्षद उम्मीदवारों ने शनिवार को 349 लोगो ने नामांकन फार्म खरीदे। नामाकंन पत्रों की खरीद व नामाकंन दाखिल करने वालों में पांचवे दिन नामांकन पत्रों की खरीददारों की संख्या शुक्रवार की अपेक्षा एक बार फिर से बढ़ी है। शनिवार को अलग-अलग वार्डो से कुल 33 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर वार्ड का पार्षद बनने के लिए अपना दावा ठोक दिया है । शनिवार को नामांकन करने वालों में जोन एक में 7,जोन दो में 1, जोन तीन में 4,जोन चार में 1 समेत जोन पांच में किसी ने भी नामांकन नही किया ,तो वही जोन छह में 11,जोन सात में 7 व जोन आठ में दो लोगो ने पार्षद बनने की चाहत दिखा अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है। इसके विपरीत शनिवार को भी नामांकन पत्र खरीदने वाले भी नामांकन केन्द्र पहुँचते रहे। जिसमे जोन एक में 19 ,जोन दो में 18 ,जोन तीन मं 59,जोन चार में 32,जोन पांच में 38 ,जोन छह में 55,जोन सात में 71 व जोन आठ में कुल 57 नामांकन पत्र खरीदे हैं। पार्षदी के लिए अब तक 51 नामांकन हुए हैं हालाकि अभी तक बड़े प्रमुख राजनैतिक दलो भाजपा ,सपा ,कांग्रेस ,बसपा,लोकदल व आम आदमी पार्टी समेत अन्य प्रमुख दलों की ओर से सूची जारी न होने से नामांकन नहीं हुए हैं। पांच दिनों में अब तक 2,555 लोगो ने पार्षदी के लिए नामांकन फार्म खरीदे हैं। 


 नगर निगम ठेकेदार भी ठोकेंगे ताल


 से नगर निगम में ठेकेदारी कर रहे कई ठेकेदार भी इस बार पार्षद बनने की चाह रख रहे हैं। निगम के तीन ठेकेदारों ने भी बीते पांच दिनों में नामाकंन पत्र खरीदे हैं। ठेकेदार एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश कुमार पाडेण्य ने जोन एक के गणेशगंज वार्ड से दावेदारी ठोकने की तैयारी कर ली है। उन्होने भाजपा उम्मीदवार के रुप में नामांकन पत्र खरीदा है । इसके अतिरिक्त पुराने लखनऊ के भवानीगंज वार्ड से भी निगम ठेकदार आलोक निगम पार्षद बनने की चाह रख रहे हैं । उन्होने भी नामांकन पत्र खरीदा है। वही निगम ठेकेदार भाईलाल ने भी पार्षद बनने के लिए दावा ठोकने की तैयारी कर ली है । ठेकेदार भाईलाल ने नये बनाये गये वार्ड भरवारा के लिए नामांकन पत्र खरीदा है। इससे पूर्व भी कई निगम ठेकेदार पार्षद बनने की चाह में स्थानीय निकाय चुनाव में अपना भाग्य अजमा चुके हैं। कई नगर निगम सदन की सिढिंयां भी चढ़ चुके है। कई ठेकेदारों ने अपने वार्ड की सीट महिला होने के चलते उपनी पत्नियों को चुनाव मैदान में उतार कर बाजी मारी है।


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ