Pages

बाल निकुंज : 9 वर्षीय छात्र ने किया ये कमाल, मिला अवार्ड

लखनऊ। बाल निकुंज बेलीगारद शाखा में मंगलवार को शिवसहाय जी इण्टरनेशनल फ्लैग आइडिंफिकेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा-4 के छात्र 9 वर्षीय अद्विक एस. मिश्रा ने विश्व के 197 देशों के राष्ट्रीय ध्वजों को निर्भीकता पूर्वक पहचानते हुए उन देशों के नाम बताकर प्रतियोगिता को जीत लिया। अद्विक एस. मिश्रा के पिता राजीव मिश्रा एवं मां वंदना मिश्रा पेशे से टीचर हैं। 

कक्षाध्यापिका श्वेता शुक्ला ने बताया कि अद्विक मिश्रा तीव्र बुद्धि के छात्र हैं, इनकी रूचि सभी विषयों के अध्ययन में रहती है। इनका कक्षा कार्य एवं गृह कार्य पूर्ण रहता है। पिछली कक्षा में 93 प्रतिशत अंक अर्जित करके कक्षा में द्वितीय रैंक प्राप्त की थी। प्रिंसिपल डॉ. अनुप कुमारी शुक्ला व कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड व पुरस्कार देकर शिवसहाय जी इण्टरनेशनल फ्लैग मास्टर अवार्ड से सम्मानित किया। कालेज प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल व एमडी एचएन जायसवाल ने छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ