Pages

बाल निकुंज : संगीतमय हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ संग हुआ भंडारा


लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज द्वारा ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार के अवसर पर सुंदरकांड पाठ व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात पांचों शाखाओं द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ प्रस्तुत किया गया। जिसमें बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर ब्वायज विंग को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। द्वितीय पुरस्कार बाल निकुंज विद्यालय डे-बोर्डिंग और तृतीय पुरस्कार बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी को मिला।

महाआरती के पश्चात 27 कन्याओं के भोज के साथ प्रसाद वितरण आरम्भ हुआ। निकुंज परिवार संग भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कालेज की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोषाध्यक्ष अलका जायसवाल, कालेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा सहित सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्ज एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ