Pages

बाल निकुंज : डीआईओएस ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा में बुधवार को शिवसहाय जी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन राकेश कुमार (डीआईओएस) ने किया। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी का भ्रमण कर मास्टर सर्वर से जुड़े कम्प्यूटर का की-बोर्ड चलाकर शुभारम्भ किया। लाइब्रेरी का अवलोकन करते हुए पाठ्यक्रम की शैक्षणिक पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षोपयोगी पुस्तकों को देखकर अत्यन्त प्रसन्न हुए। 

उन्होंने कहा कि हम जितने ध्यान व मन लगाकर पुस्तकों का अध्ययन करेंगे उतना अधिक हमारी बौद्धिक क्षमताओं का विकास होगा। जिससे हम किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। पढ़ना व सीखना एक सतत् प्रक्रिया है जिसमें निरंतरता के साथ-साथ लगन व जिज्ञासा के विकास की महती भूमिका रहती है। उन्होंने शिवसहाय जी अंतशार्खीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट के विजेताओं को शील्ड प्रदान कर हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर कालेज के एमडी एचएन जायसवाल, कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डाॅ. अनुप कुमारी शुक्ला, इंचार्ज व शिक्षकगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ