Pages

फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम : BJP उम्मीदवार ने समर्थकों संग की पदयात्रा, मांगा समर्थन

लखनऊ। महिला आरक्षित फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम से भाजपा ने दो दशक पुराने समर्पित कार्यकर्ता रामदेव सिंह की पत्नी रश्मि सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने लोकसभा, विधानसभा व नगर निकाय चुनाव सहित हर मौके पर निस्वार्थ भाव से समर्पित होकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। समर्पित भाव से किये गए उनकी तपस्या का ही परिणाम है कि भाजपा ने उनकी पत्नी को टिकट दिया है। पत्नी को टिकट मिलने से रामदेव सिंह भी काफी उत्साहित हैं और चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए है। इस दौरान वह हर किसी से बिना भेदभाव के अपने पुराने अंदाज में मिल रहे हैं। सोमवार को रश्मि सिंह ने समर्थकों संग मंदिर में मत्था टेका और पदयात्रा की। उन्होंने इंद्रपुरी कालोनी, शेरवानी नगर, सेमरा, बसंत विहार, साईं सिटी, शंकरपुरवा, गौड़ी, मोहिबुल्लापुर, मुर्गी फार्म सहित आसपास के इलाकों में घर-घर दस्तक देकर समर्थन मांगा और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। 

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जलभराव की बड़ी समस्या है जिसको बरसात पूर्व दूर कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके साथ ही सीवर की समस्या, पेयजल की समस्या को दूर करना, क्षेत्र के शमशान घाट की बाउंड्री करवाने के साथ ही वहां सुविधाएं मुहैया कराना भी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस मौके पर रामदेव सिंह, मुन्ना सिंह (सेक्टर संयोजक), अमित कुमार सिंह (बूथ अध्यक्ष), गोपाल जायसवाल (बूथ अध्यक्ष), दीपक सिंह चौहान (बूथ अध्यक्ष), कृष्णा मिश्रा (बूथ प्रभारी), शिवलाल मिश्रा, आयुष सिंह, उर्मिला सिंह, रजनी सिंह, कमलेश सिंह, शहनाज बानो, हर्षिता सिंह, अरुणा मिश्रा, संध्या सिंह, सुल्ताना रानी सिंह, किरण सिंह, आनंद सिंह, संध्या सिंह, आशा सिंह, गीता द्विवेदी, राधा शास्त्री, गीता त्रिवेदी, आराधना मिश्रा, डाली शुक्ला, नीता पाण्डेय, सीमा शुक्ला, उषा सिंह, अंजली सिंह, पूर्णिमा सिंह, स्नेहलता सिंह, मंजू पुरी, नीलम सिंह, अनामिका श्रीवास्तव, सरिता सिंह, ज्योत्सना सिंह, सविता त्रिपाठी, पूनम सिंह, सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी व महिलाएं मौजूद थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ