पुण्यतिथि पर याद किये गये अटल विहारी बाजपेयी
स्वच्छकारों का सम्मान, सहयोगियों का अभिनन्दन, परोसा भोजन
लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा के साथ ही एक सौ से अधिक स्वच्छकारों को सम्मानित किया गया। बुधवार को भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के पल्टन छावनी स्थित आश्रय गृह में लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान समरसता भोज में कार्यकर्ताओं ने स्वच्छकारों को भोजन परोसा। इस अवसर पर अटल जी के सहयोगी रहे वरिष्ठजन मनोहर सिंह, राजकुमार सिंघल, ओंकार नारायन श्रीवास्तव, बृजकिशोर द्विवेदी, विनोद बाजपेयी, अशोक मिश्रा एवं पुष्पा कक्कड भी सम्मानित हुए।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि अटल जी ने लोकसभा में न केवल लखनऊ का कई बार प्रतिनिधित्व किया अपितु भारत की गौरव गरिमा का नया अध्याय लिखा। उनके द्वारा रखी सुशासन की नींव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में स्वच्छ, स्वस्थ और सबल भारत का सपना साकार हो रहा है। केंद्रीय रक्षामंत्री व सांसद राजनाथ सिंह के नेतृत्व में लखनऊ समग्र विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से पार्षद मान सिंह यादव, स्वदेश सिंह, प्रदीप शुक्ला, रंजीत सिंह, अवधेश त्रिपाठी, अनुराग मिश्रा, राघवराम तिवारी, पूर्व पार्षद बृजकिशोर पाण्डेय, कैलाश यादव, रुपाली गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, सत्यदेव सिंह के अलावा घनश्याम अग्रवाल, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, राकेश पाण्डेय, लवकुश त्रिवेदी, सुदर्शन कटियार, सतीश वर्मा, अनुराग साहू, अतुल मिश्रा, संजय समीर मिश्रा, ललित शुक्ला, सीबी सिंह, संजय तिवारी, रामकिशोर चौबे, आशीष गुप्ता, माला निगम, नम्रता सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, विनय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल ने किया।
0 टिप्पणियाँ